मंडी:जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में 6 कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी जिसे अब बढ़ाकर 8 फरवरी कर दिया गया है. जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्राचार्य एसडी शर्मा ने बताया की मंडी जिले के रहने वाले एवं जिले में ही अध्ययनरत छात्र व छात्राओं के माता-पिता ,जिनके पुत्र व पुत्री वर्ष 2022-23 में जिला मंडी (हिमाचल) प्रदेश) में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालय में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, जिला मंडी (हि.प्र.) में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
31 जनवरी थी अंतिम तारीख:जिसकी अंतिम तिथि 31.01.2023 थी,अब इस प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने कीअंतिम तिथि बढ़ा कर 08.02.2023 कर दी गई है. इच्छुक पात्र छात्र परीक्षा के लिए अपना ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट www.navodaya.gov.in या नवोदय विद्यालय पंडोह मंडी की
यह होना आवश्यक:वेबसाइट https://novodava.gov.in/nvs/nvs- school/MANDI/en/home पर भर सकते हैं. परीक्षा देने के इच्छुक पात्र छात्र जिनका जन्म दिनांक 01.05.2011 से 30.04.2013 के बीच हुआ हो तथा सत्र 2022-23 में पांचवी कक्षा में पढ़ता हो, जिले का स्थायी निवासी हो, उसने तीसरी तथा चौथी कक्षा वर्ष 2020-21 और 2021-22 में उत्तीर्ण की हो.
समस्या आने पर यहां संपर्क:इच्छुक पात्र छात्र सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल, राष्ट्रीय मुक्त संस्थान और सर्व शिक्षा अभियान में से किसी एक में पास होना चाहिए. छात्र अपनी फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता पिता के हस्ताक्षर, आधार आवासीय प्रमाण पत्र एवं मुख्याध्यापक द्वारा जारी विवरण (निर्धारित परिपत्र) 10 से 100 केबी के बीच का हो, पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. अगर किसी को ये फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है तो वह जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह मंडी के दूरभाष न. 01905-282046, 8219207178, 7832897239, 9478602322, पर किसी भी (कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.