करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग से अब क्वालिटी सेब के समय पर मार्किट में पहुंचने से बागवानों की अब अच्छी खासी जेब भरने वाली है. दरसअल मार्केट में अब जल्द ही सेब ग्रेडिंग के लिए 20 लाख की आधुनिक मशीन आने वाली है, जिससे अब बिना किसी परेशानी के दिन भर में 600 सेब पेटियों की कलर और साइज की अलग-अलग ग्रेडिंग की जा सकेगी. वीरवार को उपमंडल के तहत सेरी में बागवानों को मशीन के माध्यम से सेब के कलर और साइज को अलग-अलग करने का डेमोस्ट्रेशन/प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बागवानी विभाग के अधिकारियों सहित बहुत से बागवानों के अपनी दिलचस्पी दिखाई. (Grading Packing Machine in karsog)
बिजली और जनरेटर दोनों से चलेगी मशीन: सेब को कलर और साइज के हिसाब से अलग करने वाली ये ऑटोमेटिक मशीन बिजली और जनरेटर से चलेगी. ऐसे में दोनों ही तरह की सुविधा होने के कारण मशीन को कहीं पर भी इंस्टॉल किया जा सकता है. करसोग में ये पहली बार होगा कि एक ही मशीन पर स्विच ऑन करते ही कलर और साइज के हिसाब से सेब अलग होगा. इस तरह से बागवानों का समय बचने के साथ-साथ समय पर मार्केट में अच्छी गुणवत्ता का सेब आएगा, जिससे बागवानों को मंडियों में अच्छे दाम मिलेंगे. (apple grading in mandi) (Apple size grading will be done by machine)