करसोग: जिला मंडी के करसोग में मौसम की मार झेल रहे बागवानों के लिए मंडियों से अच्छी खबर है. सेब सीजन शुरू हो गया है और ओलावृष्टि से जख्मी होने के बाद भी सेब ने मंडियों में धमाकेदार एंट्री की है. बता दें कि चुराग सब्जी मंडी में सोमवार को टाइडमैन 1600 रुपये तक बिका.
मंडी में माहूंनाग, सपनोट, बखरौट, सेरी आदि जगहों से बागवान सेब बेचने पहुंचे थे. दोपहर के समय टाइडमैन की बोली शुरू हुई और ये सेब 500 से 1600 रुपये पेटी बिका. जो सेब अधिक जख्मी था और कलर भी कम था, इस तरह की क्वालिटी का सेब 500 से 1000 रुपये पेटी तक बिका, जबकि अच्छे कलर और कम जख्मी सेब का भाव 1200 से 1600 रुपये पेटी तक रहा. ऐसे में ओलावृष्टि (Hailstorm) से परेशान बागवानों ने कुछ राहत की सांस ली है.
आढ़तियों का कहना है कि मंडी में अधिकतर सेब (Apple) ओलावृष्टि से जख्मी पहुंच रहा है. अगर ओले की मार नहीं पड़ी होती तो सेब और अधिक महंगा बिक सकता था. करसोग में इस बार सेब उत्पादन कम रहने का अनुमान लगाया गया है. सर्दियों में पड़े सूखे और मई और जून माह में ओलावृष्टि और भारी तूफान से सेब को काफी अधिक नुकसान पहुंचा है.
सेब के बहुत कम दाम मिलने की आशंका जताई जा रही थी