मंडी: हिमाचल प्रदेश में सेब के सीजन की शुरूआत हो गई है. करसोग में सेब सीजन (Apple season) ने रफ्तार पकड़ ली है. यहां से सेब बाहरी राज्य की बड़ी-बड़ी मंडियों में भेजा जा रहा है. देशभर में करसोग के सेब की खुशबू महकने लगी है. हालांकि उपमंडल के अधिकतर क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि ने सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन इसके बाद भी बागवानों को सेब की अच्छी कीमत मिल रही है.
बुधवार को चुराग सब्जी मंडी में एक पेटी के दाम 2 हजार के करीब पहुंच गए हैं. बागवान स्पर सहित रॉयल डिलिशियस सेब बेचने के लिए लाए थे. दोपहर को शुरू हुई बोली के साथ बागवानों के चेहरे भी खिल उठे. चुराग मंडी में परंपरागत रॉयल डिलीशियस (Royal Delicious) 1800 रुपए और स्पर वैरायटी का सेब 2200 रुपए पेटी बिका है. करसोग में तीन बार हुई ओलावृष्टि के हिसाब से सेब के यह दाम काफी अच्छे बताए जा रहे हैं.
उपमंडल में हजारों बागवान सेब कारोबार से जुड़े हैं. देशभर में लगातार बढ़ रही सेब की मांग को देखते हुए करसोग में हर साल सेब का एरिया भी बढ़ रहा है. बागवान अब नई नई वैरायटी के पौधे लगा रहे हैं, जिससे लोगों ने अपने लिए समृद्धि के द्वार खोले हैं. इस बार सर्दियों के मौसम में सामान्य से कम हुई बारिश और बर्फबारी की वजह से सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स पूरे नहीं हो पाए. जिस कारण करसोग में इस बार सेब उत्पादन 7.50 लाख पेटियां रहने का अनुमान है.