करसोग:मौसम की बेरुखी से भले ही सेब की फसल इस बार कम हो, लेकिन मंडियों में सेब के अच्छे भाव मिलने से बागवान खुश हैं. यहां स्पर वैरायटी का सेब पहुंचना शुरू हो गया. चुराग मंडी स्पर वैराइटी का सेब 3200 रुपये प्रति पेटी तक बिक रहा है. सेब की इस महक ने बाहरी राज्य के आढ़तियों के कदम चुराग मंडी की ओर खींच लिए हैं. ऐसे में आढ़तियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से सेब के भाव में अभी और उछाल आने की उम्मीद व्यापारियों को हैं.
मंडी में सुर्ख लाली वाला जेरोमाइन सेब सबसे ऊंची बोली पर बिक रहा है. इसी तरह से रॉयल सेब ने भी बागवानों को निराश नहीं किया. इस किस्म का सेब भी चुराग मंडी में 2400 रुपये प्रति पेटी तक बिक रहा है. ऐसे में सेब के भाव से बागवानों चेहरे भी खिल गए हैं. बता दें कि इस बार सेब पर मौसम की तगड़ी मार पड़ी. पिछले साल के मुकाबले इस बार यहां सेब का उत्पादन आधा रहना का अनुमान लगाया गया है.