मंडी: जिला परिषद सदस्य के खिलाफ सीएम के पीएसओ बलवंत ने बालीचौकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. सीएम के पीएसओ ने शिकायत में कहा कि जिला परिदषद सदस्य संत राम ने उन्हें जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की है.
सीएम जयराम ठाकुर के पीएसओ बलवंत सिंह ने जिला परिषद सदस्य संत राम पर कमीशन वसूलने व धोखाखड़ी करने का आरोप लगाया है. सीएम के पीएसओ बलवंत ने पुलिस को सौंपी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके बहनोई का क्लेम केस कोर्ट में विचाराधीन है. इसी सिलसिले में जिला परिषद सदस्य संत राम उनके बहनोई के परिवार को उनके खिलाफ भड़का रहा है और उनसे कमीशन की मांग कर रहा है. उन्होंने फोन पर संतराम से ऐसा न करने का आग्रह किया था, लेकिन बाद में संत राम ने झूठी शिकायत दर्ज करवाकर सोशल मीडिया में मुझे बदनाम करने के लिए पोस्ट डाली थी.
CM के PSO ने जिला परिषद के खिलाफ थाने में दी शिकायत पीएसओ बलवंत पर ही उनकी ही एक रिश्तेदार विद्या देवी ने भी शुक्रवार को गंभीर आरोप लगाए हैं. विद्या देवी ने कहा कि क्लेम केस को लेकर बलवंत सिंह लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएसओ और उसकी पत्नी क्लेम केस मामले में उनकी सास को अदालत में हाजिर नहीं होने दे रहे हैं. विद्या देवी के अनुसार उसे और उनके बेटे को धमकियां दी रही हैं. विद्या देवी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शिकायत भेज कर मांग की है कि इस मामले के तथ्यों की उच्च स्तरीय जांच की जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए.
बता दें कि शनिवार को जिला परिषद सदस्य संतराम ने सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. उन्होंने मामले की लिखित शिकायत बालीचौकी पुलिस स्टेशन में दी थी. वहीं, सीएम के पीएसओ बलवंत ने इस मामले को उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया है. पीएसओ बलवंत के आरोप पर जिला परिषद सदस्य संत राम ने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं. मात्र जनता को गुमराह करने व मेरी छवि को धूमिल करने के लिए आरोप लगाए जा रहे हैं.