मंडी: जिला के सुंदरनगर के डोडवां में विशेष बच्चों के स्कूल 'साकार' में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया. वार्षिक समारोह में हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन कॉर्पोरेशन के सीएमडी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर और न्यूयार्क से 'साकार' संस्था के चीफ पैटर्न ई. अंबा प्रसाद विशिष्ट अतिथि थे.
उन्होंने अपने संबोधन में सुंदरनगर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आम जनता के सहयोग से ही 'साकार' संस्था चल रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह विशेष बच्चों का सहयोग करें, जिससे यह भी समाज में आगे बढ़ कर अपने पैरों पर खड़ा हो सकें.
इस अवसर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. वहीं विशेष बच्चों की विभिन्न उपलब्धियों पर मुख्यातिथि ब्रिगेडियर खुशहाल ने उन्हें सम्मानित किया.