हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विशेष बच्चों के स्कूल 'साकार' में  वार्षिक समारोह का आयोजन, ब्रिगेडियर खुशहाल हुए शामिल - Chief brigadier happy

सुंदरनगर के डोडवां में विशेष बच्चों के स्कूल 'साकार' में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया. वार्षिक समारोह में हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन के सीएमडी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर और न्यूयार्क से 'साकार' संस्था के चीफ पैटर्न ई. अंबा प्रसाद वशिष्ट अतिथि थे.

साकार' में वार्षिक समारोह

By

Published : Oct 13, 2019, 11:46 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 4:42 PM IST

मंडी: जिला के सुंदरनगर के डोडवां में विशेष बच्चों के स्कूल 'साकार' में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया. वार्षिक समारोह में हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन कॉर्पोरेशन के सीएमडी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर और न्यूयार्क से 'साकार' संस्था के चीफ पैटर्न ई. अंबा प्रसाद विशिष्ट अतिथि थे.

'साकार' में वार्षिक समारोह

उन्होंने अपने संबोधन में सुंदरनगर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आम जनता के सहयोग से ही 'साकार' संस्था चल रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह विशेष बच्चों का सहयोग करें, जिससे यह भी समाज में आगे बढ़ कर अपने पैरों पर खड़ा हो सकें.

इस अवसर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. वहीं विशेष बच्चों की विभिन्न उपलब्धियों पर मुख्यातिथि ब्रिगेडियर खुशहाल ने उन्हें सम्मानित किया.

वीडियो

वहीं, संस्था के चीफ पैटर्न ई. अंबा प्रसाद ने विशेष बच्चों के लिए चलाए जा रहे समारोह को लिए स्कूल की आयोजन समिति की सराहना की. उन्होंने इसे एक नेक कार्य बताते हुए 7 लाख रुपये का चेक संस्था को भेंट किया.

कार्यक्रम के मुख्यातिथि खुशहाल ठाकुर ने कहा कि विशेष बच्चों के लिए डे-बोर्डिंग को लेकर सहायता करने का कोई प्रावधान नहीं होना बहुत हैरानी की बात है. उन्होंने कहा कि इस मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाया जाएगा.

कानून में जो भी कमियां हैं सरकार के साथ बैठकर उनपर की जाएगी, जिससे उन कमियों को पूरा किया जा सकें. खुशहाल ठाकुर ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ विशेष बच्चों तक पहुंच सकें. इसके लिए सरकार के सहयोग से ई प्रावधान किया जाएगा.

Last Updated : Oct 14, 2019, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details