हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी से पकड़ा गया उद्घोषित अपराधी, 17 सालों से था फरार - पीओ सेल

17 साल के बाद एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में पीओ सेल को सफलता मिली है. आरोपी सुशील कुमार पर वर्ष 2003 में आईपीसी की धारा 279 व 336 में लापरवाही से मानव जीवन को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ था. वहीं, यह मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-4 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था. आरोपी कोर्ट में पेशियों से गैर हाजिर रहता था.

पीओ सेल मंडी
पीओ सेल मंडी

By

Published : Sep 21, 2020, 4:56 PM IST

मंडी: पीओ सेल को 17 साल के बाद एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है. आरोपी सुशील कुमार को पीओ सेल ने 17 साल बाद बद्दी में पानी वाला परोह के समीप से दबोचा है. आरोपी को कोर्ट ने साल 2010 में उद्घोषित अपराधी घोषित करार दे दिया था.

जानकारी के अनुसार आरोपी सुशील कुमार पर वर्ष 2003 में आईपीसी की धारा 279 व 336 में लापरवाही से मानव जीवन को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ था. वहीं, यह मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-4 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था. आरोपी कोर्ट में पेशियों से गैर हाजिर रहता था.

साल 2010 में कोर्ट ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था. पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था. वहीं, पीओ सेल टीम मंडी को सूचना मिली की आरोपी बद्दी के मलपुर में रह रहा है.

सूचना के आधार पर पीओ सेल की टीम ने बद्दी में दबिश देकर उसे धर दबोच लिया. पीओ सेल टीम ने अगली कार्रवाई के लिए आरोपी सुशील को पुलिस थाना बल्ह के हवाले कर दिया है. मामले की पुष्टि पीओ सेल मंडी के इंचार्ज ओमप्रकाश ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details