करसोग:जिले के करसोग उपमंडल के तत्तापानी के पास सतलुज नदी से आनी आभूषण व्यापारी की लापता बेटी का शव बरामद हुआ है. दरअसल, ये शव करसोग में स्थित भंथल निवासी तोताराम की 13 वर्षीय बेटी सोनिया का बताया जा रहा हैं. बता दें, तोताराम जिला कुल्लू के तहत आनी में आभूषण का व्यापारी था. जो 12 सितंबर से परिवार के साथ रहस्यमयी तरीके से लापता था. वह परिवार सहित गाड़ी में शिमला से आनी की ओर जा रहा था. फिलहाल तोताराम सहित उनकी पत्नी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुन्नी में स्थित सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
परिजनों ने की शव की पहचान:दरअसल, पांच दिन बीतने पर भी तोताराम व उनकी पत्नी का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. शिमला सहित तीन जिलों की पुलिस तोताराम के परिवार की दिन रात तलाश कर रही है. वहीं, मोबाइल सिग्नल के आधार पर तोताराम की आखिरी लोकेशन कुमारसैन मंडल की सीमा के तहत महोली सुन्नी लुहरी सतलुज नदी के किनारे बताया जा रहा है. जिसके लिए एनडीआरफ की टीम को स्पॉट पर बुलाया गया. एनडीआरएफ की टीम ने 14 सितंबर को रस्सी के सहारे सतलुज नदी में उतरने का प्रयास किया. इस दौरान नदी के साथ खड़ी पहाड़ी पर गाड़ी की नंबर प्लेट बरामद की गई थी. जिससे आभूषण व्यापारी की गाड़ी के उक्त स्थान पर दुर्घटना ग्रस्त होकर सतलुज में समा जाने की पुष्टि हो रही है.