धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर उपमंडल की चनौता पंचायत के भडयार गांव में पशुओं के साथ अत्याचार का मामला सामने आया है. यहां एकांत खुले में पशुओं को रस्सी से बांध दिया गया और उसके बाद उनको न चारा डाला गया और न ही पानी पिलाया गया और पशु वहीं पर तड़प-तड़प कर मर गए.
एकांत में बंधे पशुओं का किसी को भी पता नहीं चला. वीरवार को जब कुछ लोग वहां से मंदिर के रास्ते से जा रहे थे तो उनकी नजर वहां पर मरे हुए पशुओं पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान सविता गुप्ता को दी और साथ ही गांववासी भी इक्ठ्ठे हो गए.
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया
भडयार गांव समुदाय विशेष का गांव है और जिस व्यक्ति ने ये पशु बांधे थे वह भी इसी समुदाय से सबंध रखता है. जब इस बात की जांच की गई तो पहले आरोपी व्यक्ति मामले से मुकर गया, लेकिन जब इस बात का कड़ा संज्ञान लेने की बात कही गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और सभी से माफी मांगी.