हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'चौकीदारी' पर भारी रिश्तेदारी, अनिल शर्मा ने कहा- मंडी में पार्टी के लिए नहीं करूंगा काम

कीदार कार्यक्रम में अनिल शर्मा की भी डयूटी लगाई गई है, लेकिन उन्‍होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में पार्टी के लिए कोई काम नहीं करेंगे.

अनिल शर्मा ऊर्जा मंत्री

By

Published : Mar 30, 2019, 11:30 PM IST

मंडी: ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि वो मंडी संसदीय क्षेत्र में पार्टी के लिए कोई काम नहीं करेंगे, वहीं, अगर संगठन चाहे तो वो किसी दूसरे संसदीय क्षेत्र में जाकर पार्टी के लिए काम करने को तैयार हैं.

अनिल शर्मा ने कहा कि अब उनके पिता और पुत्र कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, ऐसे में अगर मंच से उनके बारे में कुछ कहा जाता है तो, वो उसे बर्दाशत नहीं कर पाएंगे. इसलिए मंडी में पार्टी के लिए काम न करने का निर्णय लिया है.

बता दें कि रविवार को होने वाले मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में अनिल शर्मा की भी डयूटी लगाई गई है, लेकिन उन्‍होंने इस कार्यक्रम में शरीक न होने में असमर्थता जाहिर की है. मंडी सीट में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम व आश्रय शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब अनिल धर्मसंकट में हैं. एक तरफ पार्टी ने मंत्रीमंडल से इस्‍तीफे का निर्णय उन पर छोड़ा है.

अनिल शर्मा ऊर्जा मंत्री

आश्रय का टिकट फाइनल होने के बाद अनिल के तेवर अब बदल गए हैं और पिता होने के नाते बेटे के समर्थन में आते हुए दिख रहे हैं. हालांकि विवादों से बचने के लिए वो मंडी से किनारा करने की बात कह रहे हैं, लेकिन पार्टी हाईकमान का इस सब पर क्‍या रूख होता है, इसका इंतजार हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details