मंडी: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार सीएम जयराम ठाकुर की जनसभा में पहुंचे सदर के विधायक अनिल शर्मा को भरी सभा में जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ी. अनिल शर्मा ने मंच से अपना संबोधन देकर कुछ बात कही और बात इतनी दूर तक चली गई कि भाजपा नेताओं ने पिछले 60 वर्षों का हिसाब-किताब मंच पर मौजूद अनिल शर्मा के सामने रख दिया.
सीएम जयराम ठाकुर मंडी में करोड़ों की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने आए थे. इसके बाद सेरी मंच पर विशाल जनसभा रखी गई थी, जिसमें सदर के विधायक अनिल शर्मा को भी आमंत्रित किया गया था.अनिल शर्मा को बाकायदा मंच से बोलने का मौका दिया गया. अपने संबोधन में अनिल शर्मा ने कहा कि आजकल कोई अधिकारी या कर्मचारी उनके पास नहीं आता और वह अपने निजी कार्यों में व्यस्त रहते हैं. उन्होंने सीएम से दो वर्षों का समय मांगा और शहर में चल रहे विकास कार्यों में अपना सहयोग देने की बात कही.
इसके बाद बारी आई सांसद रामस्वरूप शर्मा के संबोधन की. उन्होंने अनिल शर्मा को खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि जो एकता से बाहर चले जाते हैं वो बहाने लगाने लगते हैं कि उनके पास कोई अधिकारी नहीं आता. उन्होंने कहा आज मंडल के अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक के पास अधिकारी और कर्मचारी जा रहे हैं क्योंकि ये जयराम ठाकुर की सरकार है. इसके बाद जब आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का संबोधन शुरू हुआ तो उन्होंने शर्मा परिवार का 60 वर्षों का हिसाब निकालकर सामने रख दिया.