धर्मपुर/मंडी: सीटू से संबंधित आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन धर्मपुर प्रोजेक्ट कमेटी ने गत दिनों मीडिया में छपी उस खबर का खंडन किया है, जिसमें धर्मपुर प्रोजेक्ट की सैकड़ों वर्करों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ में शामिल होने का झूठा दावा किया गया है.
यूनियन की प्रधान अर्चना शर्मा ने बताया कि धर्मपुर प्रोजेक्ट में सीटू से सबंधित यूनियन लंबे समय से बनी हुई है और वो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व हेल्परों की मांगों के लिए संघर्षरत हैं, लेकिन जिस तथाकथित कल्याण संघ की जिला प्रधान के नाम से ये खबर छपी है, वो हर साल नई यूनियन में शामिल होती है और दो चार के नाम मीडिया में देकर गुमराह करती है.
जबकि धर्मपुर की आंगनवाड़ी वर्कर उसके साथ कोई नहीं है और अब भी उसने जो कल्याण संघ की धर्मपुर प्रोजेक्ट कमेटी के लिए जिनके नाम अखबार में छपवाए हैं. वह उनकी सहमति के बिना ही छाप दिए गए हैं.
यूनियन की प्रधान अर्चना शर्मा और महासचिव रजनी सकलानी ने बताया कि बिना सहमति के वर्करों के नाम कल्याण संघ के साथ जोड़ने से बाज नहीं आई, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला का एक सुपरवाइजर जो कर्मचारियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सयुंक्त संघ बनाने की वकालत कर रहा है, वो वर्करों को गुमराह कर रहा है.