मंडीः भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा ने भले की रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज कर इतिहास रचा हो, लेकिन इसी संसदीय क्षेत्र के तहत पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र करसोग में 17 में से 11 उम्मीदवार ऐसे भी रहे जिन्हें नोटा से भी कम वोट पड़े.
करसोग विधानसभा के कुल 104 पोलिंग स्टेशनों में 283 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है. करसोग में जिन उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट पड़े, उसमें छह उम्मीदवार तो सौ का आंकड़ा भी छू नहीं पाए. इनमें चंद्रमणी को सबसे कम 28 वोट, शिवलाल ठाकुर को 38, खेमचंद को 44, गुमान सिंह को 50, धनश्याम चंद को 70, करतार चंद को 74, मेहर सिंह को 116, राजेंद्र सूर्यावंशी को 122, कर्नल ठाकुर चंद को 137, धर्मेंद्र सिंह को 135 व सुभाष मोहन सेठी को 193 मत पड़े हैं.