करसोग: मंडी जिले के करसोग में अमृत सरोवर योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां भू-संरक्षण विभाग की ओर से भंडारणु में बिमला खड्ड पर बनाए गए अमृत सरोवर से 100 बीघा जमीन पर सिंचाई की सुविधा मिली है. इससे किसानों की आर्थिक सेहत सुधरने के साथ लुप्त हो रहे प्राकृतिक जल स्रोत भी रिचार्ज हो रहे हैं. 4.30 लाख की लागत से ये अमृत सरोवर 0.15 एकड़ भूमि पर तैयार किया गया हैं. जल से कृषि को बल वित्त पोषित योजना के तहत निर्मित ये सरोवर 16.20 मीटर लंबा और 2.10 मीटर ऊंचा है.
प्रदेश में बनेंगे 1800 अमृत सरोवर:प्रदेश में कुल 1800 अमृत सरोवर बनाए जाने प्रस्तावित हैं. इनमें अभी तक 760 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. शेष बचे अमृत सरोवरों को 15 अगस्त, 2023 तक बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी कड़ी में भू-संरक्षण विभाग ने करसोग के भंडारनू में बिमला खड्ड पर अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है. सूखे की स्थिति में किसानों को अमृत सरोवर से क्षेत्र में करीब 100 बीघा जमीन पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो रही है. बिमला खड्ड पर बनाए गए इस सरोवर से बहाव के आधार पर खेतों को सिंचित करने वाली सिंचाई कूहल से जोड़ा गया है. ऐसे में किसानों को अब नकदी फसलों से अच्छी खासी आय प्राप्त हो रही है.