मंडी: करसोग बस स्टैंड के पास रोजाना लगने वाला ट्रैफिक जाम कभी भी मरीजों की जान पर भारी पड़ सकता है. सोमवार को भी यहां एक मरीज को आईजीएमसी लेकर जा रही एम्बुलेंस लंबे जाम के बीच फंस गई. जिससे मरीज को काफी परेशानी हुई.
दरअसल करसोग के कोटीधार का 77 वर्षीय मरीज कांशीराम पिछले पांच दिनों से जिले के सिविल अस्पताल में एडमिट था, लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के लिए रेफर किया गया. वहीं, बस स्टैंड के पास लगे जाम से एम्बुलेंस यहां काफी देर तक जाम के बीच फंसी रही. ये केवल एक दिन की बात नहीं है, यहां लोगों को दिन में कई कई बार ट्रैफिक जाम के बीच फंस कर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
करसोग में ट्रैफिक जाम का एक कारण यहीं से कुछ मीटर की दूरी पर गैस सिलेंडर का लोड और अनलोड किया जाना भी बताया जा रहा है. यहां मोड़ पर गैस सिलेंडर अनलोड करके रखे जा रहे हैं और फिर इन सिलेंडरों को यहीं से उपभोक्ताओं को डिलीवरी दी जाती है. जिस कारण इस स्थान पर लोगों का जमावड़ा लग जाता है. हालांकि यहां रोजाना ट्रैफिक जाम खोलने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है.