हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर की लोडिंग से जाम में फंसी रही एंबुलेंस, SDM ने लिया सख्त एक्शन

करसोग बस स्टैंड के पास लगे जाम से यहां एम्बुलेंस काफी देर तक जाम के बीच फंसी रही. जाम के वजह से यहां लोगों को दिन में कई कई बार ट्रैफिक जाम के बीच फंस कर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

traffic jam

By

Published : Sep 30, 2019, 8:37 PM IST

मंडी: करसोग बस स्टैंड के पास रोजाना लगने वाला ट्रैफिक जाम कभी भी मरीजों की जान पर भारी पड़ सकता है. सोमवार को भी यहां एक मरीज को आईजीएमसी लेकर जा रही एम्बुलेंस लंबे जाम के बीच फंस गई. जिससे मरीज को काफी परेशानी हुई.

दरअसल करसोग के कोटीधार का 77 वर्षीय मरीज कांशीराम पिछले पांच दिनों से जिले के सिविल अस्पताल में एडमिट था, लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के लिए रेफर किया गया. वहीं, बस स्टैंड के पास लगे जाम से एम्बुलेंस यहां काफी देर तक जाम के बीच फंसी रही. ये केवल एक दिन की बात नहीं है, यहां लोगों को दिन में कई कई बार ट्रैफिक जाम के बीच फंस कर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ट्रैफिक जाम में फंसी एंबुलेंस

करसोग में ट्रैफिक जाम का एक कारण यहीं से कुछ मीटर की दूरी पर गैस सिलेंडर का लोड और अनलोड किया जाना भी बताया जा रहा है. यहां मोड़ पर गैस सिलेंडर अनलोड करके रखे जा रहे हैं और फिर इन सिलेंडरों को यहीं से उपभोक्ताओं को डिलीवरी दी जाती है. जिस कारण इस स्थान पर लोगों का जमावड़ा लग जाता है. हालांकि यहां रोजाना ट्रैफिक जाम खोलने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

ट्रैफिक जाम

डीएसपी अरुण मोदी का कहना है कि बस स्टैंड में पुलिस कर्मी नियमित तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए विशेष तौर पर पुलिस की तैनाती की गई है, लेकिन बस स्टैंड के पास सड़क तंग होने के कारण जाम की दिक्कत आ रही है.

पीडब्ल्यूडी के एसडीओ बीसी ठाकुर का कहना है कि बस स्टैंड में तंग सड़क को खोलने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है. दो से तीन महीने में इस प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. वहीं, एसडीएम सुरेंद्र कुमार ठाकुर का कहना है कि लोगों की डिमांड पर बस स्टैंड के पास सुबह 10 से 12.30 बजे तक सिलेंडर रखने की परमिशन दी गई है. अगर इससे ज्यादा देर तक यहां सिलेंडर स्टोर किये जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें - पच्छाद उपचुनाव: बागी हुई 'प्यारी', आंखों में आंसू लिए हुए बिना टिकट मैदान में कूदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details