करसोग\मंडी: आजादी के सात दशक बाद देश भले ही बुलेट ट्रेन दौड़ाने के सपने देख रहा हो, लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी के करसोग में अल्याड़ गांव में आज भी मरीजों को पालकी में उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है. इस गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण मुख्यमार्ग से मरीज को घर तक ले जाने के लिए भी पालकी का सहारा लेना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने विभिन्न मंचों के माध्यम से सड़क सुविधा के लिए हर सरकार से मांग की है, लेकिन अभी तक ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हुई है.
पंचायत बिलिन्डी के अल्याड़ गांव में एक वृद्व महिला मटू देवी को आईजीएमसी से उपचार के बाद जब वापस घर लाया गया तो सड़क सुविधा न होने से मरीज को शिमला-करसोग मुख्यमार्ग पर गाड़ी से उतारने के बाद गांव के लोगों की सहायता से पालकी में बिठाकर घर ले जाना पड़ा.