हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अशला के समीप गिरी ऑल्टो कार, एक व्यक्ति की मौत - car collapsed near Ashla

सराहन में एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई व अन्य दो घायल आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

अशला के समीप गिरी ऑल्टो कार, एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Sep 13, 2019, 5:01 PM IST

मंडी:उपमंड़ल करसोग की ग्राम पंचायत सराहन में अशला के समीप एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. डीएसपी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हादसे के दौरान गाड़ी में 3 लोग सवार थे. ग्रामीणों ने तीनों घायलों को पीएचसी अस्पताल पहुंचाया. यहां से सभी घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया. इस दौरान एक घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.अन्य दो घायल आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय अमरसिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: स्कूली विद्यार्थियों ने प्लास्टिक से दूर रहने का दिया संदेश, डीसी चंबा ने बच्चों को किया सम्मानित

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगामी जांच शुरू कर दी है. तहसीलदार करसोग संजीत शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को 20 हजार की फौरी राहत दी गई है. वहीं, घायलों को 5-5 हजार की राशि दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details