हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुराग पंचायत में फेजवाइज चलाया जाएगा सैनिटाइजेशन अभियान, पंचायत ने बैठक में लिया निर्णय - सरकार की एडवाइजरी

करसोग में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए पंचायतें सराहनीय कार्य कर रही है. बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने शडई वार्ड में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. इसके अतिरिक्त पंचायत ने सरकार की एडवाइजरी न मानने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर रही है. नियमों को न मानने पर अब तक पंचायत अपने स्तर तीन लोगों के चालान भी काट चुकी है.

Churag Panchayat
फोटो.

By

Published : May 26, 2021, 9:00 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए पंचायतें सराहनीय कार्य कर रही है. ग्राम पंचायत चुराग में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत के सभी वार्डों को क्रमवार सैनिटाइज करने का निर्णय लिया गया है.

इसी कड़ी में बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने शडई वार्ड में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. स्थानीय महिला मंडलों व युवक मंडलों ने इस अभियान में भाग लिया. लोगों ने पंचायत की ओर से चलाए गए अभियान को सराहनीय कदम बताया है. लोगों ने भी पंचायत के इस अभियान में सहयोग देने का भरोसा दिया है.

तीन लोगों के काटे चालान

इससे पूर्व चुराग पंचायत में बाजार सहित दो वार्डों को सैनिटाइज किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त पंचायत ने सरकार की एडवाइजरी न मानने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर रही है. नियमों को न मानने पर अब तक पंचायत अपने स्तर तीन लोगों के चालान भी काट चुकी है.

वीडियो

लोगों ने की सैनिटाइजेशन अभियान की तारीफ

शडई वार्ड के जय कुमार ने बताया कि हमारे गांव को सैनेटाइजेशन किया गया हैं. ग्राम पंचायत का ये एक सहरानीय कार्य है. हर गांव में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाना चाहिए. ग्राम पंचायत चुराग के उपप्रधान चेतन शर्मा ने बताया कि शडई वार्ड में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया है. पंचायत का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है. इसलिए सभी वार्डों को क्रमवार सेनिटाइज किया जाएगा.

IGMC में ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला का सफल ऑपरेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details