सरकाघाट/मंडीः रेहड़ी-फहड़ी यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने सरकाघाट प्रशासन और नगर परिषद से गुहार लगाई है कि एनएच किनारे से रेहड़ियां लगाने वालों को तुरंत हटाया जाए क्योंकि चार साल पहले सभी रेहड़ी-फहड़ी वालों को एनएच और प्रशासन ने एनएच किनारे नए और पुराने बस स्टैंड के बीच रेहड़ियां लगाने से हटा दिया था और सभी को बस स्टैंड के बाहर बैठाया था.
इस स्थान पर वह आज तक कायम है. जबकि वहां पर काम नहीं चलता और उनका गुजारा नहीं हो रहा. मगर यहां पर देखा जा सकता है कि कई अन्य रेहड़ियों वाले रोजाना एनएच किनारे पर रेहड़ियां लगाकर मुनाफा कमा रहे हैं. जो कि दोहरी नीति को दर्शा रहा है.
एसडीएम और नगर परिषद अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधि मंडल
रेहड़ी-फहड़ी यूनियन सरकाघाट का एक प्रतिनिधि मंडल यूनियन के प्रधान सुनील सैणी और व्यापार मंडल के प्रधान मनोज बाबा की अगुवाई में एसडीएम और नगर परिषद अध्यक्ष से इस मांग को लेकर मिला.