सरकाघाटःमंडी जिला के सरकाघाट के सभी स्कूल को 7 फरवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. आगामी सात फरवरी तक सरकाघाट के किसी भी स्कूल में कोई भी विद्यार्थी नहीं आएगा. सरकाघाट में एक साथ 41 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है.
उप-निदेशक ने जारी किए आदेश
जिला मंडी उच्च शिक्षा उप-निदेशक कार्यालय की तरफ से यह आदेश जारी कर दिए गए हैं. 7 फरवरी तक बेशक छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. हालांकि अध्यापक स्कूल में पहले की तरह ही आएंगे और स्कूल में कोरोना से बचाव के लिए जारी एसओपी का पालन करेंगे.