मंडीःजिला में आपदा प्रबंधन सेवाओं को और मजबूती देने के मकसद से जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन केंद्र में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती का निर्णय लिया है. इसको लेकर बाकायदा एक विशेष टीम गठित की गई है जो कोविड-19 से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की सहायता व सूचना देने के लिए मंडी जिलावासियों की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.
24 घंटे वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात करने का लिया निर्णय
जानकारी देते हुए एसडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि कोरोना के संकट काल में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र 24 घंटे पूरी सक्रियता से काम कर रहा है. प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इसे और मजबूती देने के लिए आपदा प्रबंधन केंद्र में 24 घंटे वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है.
ये हैं टीम के सदस्य
एडीएम ने बताया कि तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुन्दरनगर में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी अमर नेगी की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई है. इसमें उनके समेत कुल 5 सदस्य हैं. टीम के सदस्य जिला आपदा प्रबन्धन केंद्र में 24 घंटे लोगों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे. हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी अमर नेगी की अध्यक्षता में गठित टीम में सदस्य के तौर पर आईटीआई कोटली के प्राचार्य सनुील कुमार, आईटीआई शिवाबदार के प्राचार्य राकेश कपूर, आईटीआई सुंदरनगर के प्राचार्य आदित्य रैना और आईटीआई बल्ह के प्राचार्य विजय चौधरी को टीम में रखा गया है.