हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: एक कॉल पर पाएं कोविड-19 से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी, जिला आपदा प्रबंधन ने जारी किए नंबर - Mandi latest news

एसडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि कोरोना के संकट काल में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र 24 घंटे पूरी सक्रियता से काम कर रहा है. प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इसे और मजबूती देने के लिए आपदा प्रबंधन केंद्र में 24 घंटे वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है. एडीएम ने बताया कि जिलावासी आपदा प्रबंधन केंद्र से केवल एक कॉल पर कोविड-19 से जुड़ी व्यवस्थाओं की सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

get-information-on-arrangements-related-to-covid-19-on-one-call
फोटो

By

Published : May 24, 2021, 7:13 PM IST

मंडीःजिला में आपदा प्रबंधन सेवाओं को और मजबूती देने के मकसद से जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन केंद्र में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती का निर्णय लिया है. इसको लेकर बाकायदा एक विशेष टीम गठित की गई है जो कोविड-19 से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की सहायता व सूचना देने के लिए मंडी जिलावासियों की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

24 घंटे वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात करने का लिया निर्णय

जानकारी देते हुए एसडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि कोरोना के संकट काल में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र 24 घंटे पूरी सक्रियता से काम कर रहा है. प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इसे और मजबूती देने के लिए आपदा प्रबंधन केंद्र में 24 घंटे वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है.

ये हैं टीम के सदस्य

एडीएम ने बताया कि तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुन्दरनगर में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी अमर नेगी की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई है. इसमें उनके समेत कुल 5 सदस्य हैं. टीम के सदस्य जिला आपदा प्रबन्धन केंद्र में 24 घंटे लोगों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे. हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी अमर नेगी की अध्यक्षता में गठित टीम में सदस्य के तौर पर आईटीआई कोटली के प्राचार्य सनुील कुमार, आईटीआई शिवाबदार के प्राचार्य राकेश कपूर, आईटीआई सुंदरनगर के प्राचार्य आदित्य रैना और आईटीआई बल्ह के प्राचार्य विजय चौधरी को टीम में रखा गया है.

एक कॉल पर कोविड-19 से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी

एसडीएम श्रवण मांटा ने जानकारी देते कहा कि जिलावासी आपदा प्रबंधन केंद्र से केवल एक कॉल पर कोविड-19 से जुड़ी व्यवस्थाओं की सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. जिला में कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की जानकारी, एंबुलेंस की आवश्यकता, ऑक्सीजन व दवाइयों इत्यादि की उपलब्धता, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को किसी भी प्रकार की सूचना एवं सहायता, कोविड के कारण मृत्यु उपरान्त दाह संस्कार बारे सहायता व अन्य किसी भी प्रकार की सूचना का आदान-प्रदान के लिए किसी भी समय आपदा प्रबंधन केंद्र के नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

ये नंबर किए जारी

उपायुक्त ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन केंद्र में टोल फ्री नम्बर 1077 या दूरभाष नम्बर 1905-226201, 226202, 226203, 222204 अथवा मोबाइल नम्बर 85447-71889 पर दिन-रात किसी भी समय सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. एडीएम ने मंडी जिलावासियों से अनुरोध किया कि कोविड से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सहायता-शिकायत अथवा जानकारी के लिए जिला आपदा प्रबन्धन केंद्र के हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल कर सेवा का पूरा लाभ लें.

ये भी पढ़ें:कोरोना कर्फ्यू में स्टेशनरी की दुकानें बंद, बिना किताब हो रही ऑनलाइन पढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details