हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रविवार को छोटी काशी में बंद रहेंगी जरूरी सामान की सभी दुकानें, व्यापार मंडल ने लिया निर्णय - लॉकडाउन और कर्फ्यू

लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच व्यापार मंडल मंडी ने रविवार को एक दिन के बंद का आह्वान किया है. व्यापार मंडल मंडी के महासचिव प्रशांत बैहल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रविवार 12 अप्रैल को मंडी बाजार बंद रहेगा.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Apr 11, 2020, 7:39 PM IST

मंडी: लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच व्यापार मंडल मंडी ने रविवार को एक दिन के बंद का आह्वान किया है. व्यापार मंडल मंडी के महासचिव प्रशांत बैहल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रविवार 12 अप्रैल को मंडी बाजार बंद रहेगा.

बिते 14 दिनों से मंडी में हर रोज कर्फ्यू में ढील के दौरान तीन घंटे के लिए जरूरी सामान की दुकानें खोली जा रही थी. ऐसे में सभी लोगों ने आवश्यक सामान की खरीदारी कर ली है.

ऐसे में रविवार को व्यापार मंडल ने सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. वहीं, इस दौरान कोई होम डिलीवरी भी नहीं की जाएगी. आपातकालीन स्थिति में अगर किसी वस्तु की आवश्यकता हो तो लोग व्यापार मंडल से संपर्क कर सकते हैं. वहीं अस्पताल के पास कुछ दवाइयों की दुकानें भी खुली रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details