करसोग/मंडी:इन दिनों करसोग में मक्की सहित बीन, शिमला मिर्च, टमाटर और दालों के लिए बारिश की जरूरत है. वहीं, बरसात के दिनों में पिछले एक हफ्ते से कई जगहों पर सूरज आग उगल रहा है. इसके चलते सभी फसलें दिनभर धूप खिलने से अब सूखने लगी हैं.
हालांकि, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान प्रदेश में भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है, लेकिन करसोग में ऑरेंज अलर्ट के बाद भी धूप खिली है. ऐसे में तापमान में हुई बढ़ोतरी से लोगों का दोपहर के समय घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.
मौसम विभाग के आंकड़े के मुताबिक पिछले हफ्ते प्रदेश में 23.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जोकि सामान्य से 68 फीसदी कम है. इस दौरान प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा 73.3 मिलीमीटर का है.
वहीं, जिला मंडी में एक हफ्ते में 35.1 मिलीमीटर बारिश हुई है, जोकि सामान्य से 65 फीसदी कम है. इस अवधि में जिला में सामान्य बारिश का आंकड़ा 100.6 मिलीमीटर का है. ऐसे में बारिश न होने से फसलों पर संकट आ गया है. लगातार मौसम की बेरुखी से किसानों की मुश्किल बढ़ने लगी है.
स्थानीय निवासी कौशल कुमार का कहना है कि एक हफ्ते से बारिश नहीं हो रही है. इस कारण फसलें मुरझाने लगी हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसानों ने बीज पर लाखों रुपये खर्च किए हैं. ऐसे में बारिश न होने से किसानों का बहुत नुकसान हो जाएगा.
बता दें कि मौसम विभाग ने फिर से सोमवार और मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के कुछ जगहों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें:पैतृक गांव धर्मपुर में 16 दिन की छुट्टियों पर आया NRI परिवार 6 महीने बाद लौटा चीन