हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राशि छोटी हो या बड़ी दान कर बनें पुण्य के भागीदार, राणा ने की प्रदेशवासियों से अपील - मंडी लेटेस्ट न्यूज

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि एक बार रामायण में भगवान राम ने लक्ष्मण को बताया कि देखो वह गिलहरी किस तरह अपनी सामर्थ्य से अधिक श्रमदान कर रही है, जो एक डुबकी पानी में लगाती व दूसरी रेत में फिर चिपकी रेत को पानी में झाड़ लेती थी. उसके इस योगदान के ही कारण रामसेतु बनाने में भूरी-भूरी प्रंशसा भगवान ने की. इस आपदा की घड़ी में आप सभी भी इसी तरह दान कर सकते हैं.

mandi latest news, मंडी लेटेस्ट न्यूज
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा

By

Published : Apr 1, 2020, 12:53 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि प्रदेशवासियों को संकट की इस घड़ी में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रदेश सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कोविड-19 रिस्पांस फंड की स्थापना की है.

अजय राणा ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये आमजन की सुविधाओं के लिए यह फंड शुरू किया गया है. इससे जनता की सुविधाओं में धन की कमी आड़े न आएगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसमें अपनी सामर्थ्य अनुरूप दान कर पुण्य के भागीदार बनें. राणा ने कहा कि ज्यादा कमाने वाला ज्यादा दान कर सकता है और कम कमाने वाला भी अपनी इच्छा शक्ति के अनुसार इसमें दान कर सकता है.

उन्होंने कहा कि इससे इस महामारी में वेंटिलेटर व डायलिसिस जैसी सुविधाएं बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि ये सुविधाएं संकट की इस घड़ी से निपट लेने के बाद भी हमारे काम आएंगी. उन्होंने कहा कि यह लोगों के द्वारा दिया गया पाई-पाई धन इस वैश्विक आपदा से निपटेगा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि एक बार रामायण में भगवान राम ने लक्ष्मण को बताया कि देखो वह गिलहरी किस तरह अपनी सामर्थ्य से अधिक श्रमदान कर रही है, जो एक डुबकी पानी में लगाती व दूसरी रेत में फिर चिपकी रेत को पानी में झाड़ लेती थी. उसके इस योगदान के ही कारण रामसेतु बनाने में भूरी-भूरी प्रंशसा भगवान ने की. इस आपदा की घड़ी में आप सभी भी इसी तरह दान कर सकते हैं. कुछ गुप्त दान को ज्यादा महत्व देते हैं वे वैसा भी कर सकते हैं.

अजय राणा ने कहा कि यह देश विविधताओं से भरा देश है इस देश में यह भी प्रचलन है कि दान गुप्त हो और इस की जानकारी दायें हाथ को हो तो बायें हाथ को भनक न लगे. कहने का अर्थ यह जो जैसे उचित समझें करें. अजय राणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि इस खाते को पेटीएम से भी जोड़ा जाए, जिससे छोटी राशि भी आसानी से ट्रांसफर की जा सके.

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की छोटी-छोटी मदद भी बहुत कारगर साबित होगी. उन्होंने कहा कि लोग एचडीएफसी बैंक ब्रांच छोटा शिमला के खाता नंबर 50100340267282 व आईएफएससी कोड 0004116 में धन जमा करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जानें, क्या है तबलीगी जमात और मरकज, कैसे करती है काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details