सुंदरनगर:मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत जुगाहण से दो भाइयों का चयन डंब एंड डेफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है. यह वर्ल्ड चैंपियनशिप अप्रैल माह में तुर्की में आयोजित की जाएगी.
जॉनी चौधरी की देखरेख में सीख रहे कुश्ती की बारिकियां
कोच जॉनी चौधरी ने बताया कि चैंपियनशिप में बड़े भाई अजय चौधरी(22) 70 किलोग्राम भार वर्ग और छोटे भाई विजय चौधरी(21) 57 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्ती में अपना दमखम दिखाएंगे. डंब एंड डेफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयनित दोनों भाई वर्ष 2014 से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके जॉनी चौधरी की देखरेख में कुश्ती की बारिकियां सीख रहे हैं.