हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कृषि विभाग ने कोरोना काल में किसानों को घर-द्वार पर उपलब्ध करवाए बीज - cm jairam thakur

कृषि विभाग धर्मपुर ने करोना काल में बहुत ही बेहतरीन काम किया है. किसानों को उनके घर द्वार तक जाकर बीज पंहुचाया है. सहायक कृषि विकास अधिकारी धर्मपुर संजय गारला ने बताया की धर्मपुर में करोना काल में 490 क्वींटल बीज विभाग ने 4 हजार किसानों तक पंहुचाया है.

बीज
बीज

By

Published : Jun 5, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 2:06 PM IST

धर्मपुर/मंडी: कृषि विभाग धर्मपुर ने करोना काल में बहुत ही बेहतरीन काम किया है. किसानों को उनके घर द्वार तक जाकर बीज पंहुचाया है. धर्मपुर कृषि विभाग की बात करें तो करोना काल में 490 क्विंटल बीज बेचा है. जिसमें 275 क्विंटल चरी, 70 क्विंटल बाजरा, 70 क्विंटल मक्की, 15 क्विंटल हाई ब्रीड धान, 60 क्विंटल नारमल धान शामिल है. इसके इलावा किसानों को खीरा, अदरक, घीया, भिंडी, सोयाबीन, फ्रांसबीन, बैंगन, इत्यादि बीज भी उपलब्ध करवाया गया है. यह बीज करीब 4000 किसानों के बीच करोना काल में वितरित किए गए हैं.

कृषि विभाग ने 4000 किसानों को वितरित किया बीज

सहायक कृषि विकास अधिकारी धर्मपुर संजय गारला ने बताया की धर्मपुर में करोना काल में 490 क्विंटल बीज विभाग ने 4 हजार किसानों तक पंहुचाया है. जिसमें पंचायत की भी विशेष भूमिका रही है. पंचायतों के माध्यम से किसानों को उनके घर द्वार तक बीज पंहुचाया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन व स्थानीय विधायक प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह के आदेशानुसार सभी किसानों को उनके घर-द्वार तक बीज भेजा है. ग्राम पंचायत ब्रांग, चनौता, टौरजाजर, चौकी व बीडीसी टीहरा के माध्यम से चोलथरा, सज्योपिपलु इत्यादि स्थानों में बीज उपलब्ध करवाया है.

बीज न मिलने पर कार्यालय में संपर्क करें

कृषि अधिकारी धर्मपुर संजय गारला ने बताया कि किसानों को बीज वितरण के साथ-साथ कोविड 19 के नियमों का पूरा पालन करवाया है. उचित दूरी, फेस मास्क, ज्यादा भीड़ इकट्ठी न करना और बार-बार हाथों को सेनिटाइज करना इत्यादि शामिल रहा. उन्हीं लोगों को बीज उपलब्ध करवाया गया है, जिन्होंने नियमों का पूरा पालन सही तरीके से किया है. अगर फिर भी किसी किसान को बीज उपलब्ध नहीं हुआ हो तो वह उनके कार्यलय में संपर्क करके बीज प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-केंद्र और राज्य सरकार पर बरसे जीआर मुसाफिर, लगाए ये आरोप

Last Updated : Jun 5, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details