हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगवाईं में कृषि जागरूकता शिविर का आयोजन, 350 किसानों ने लिया हिस्सा - फसल बीमा योजना

पलसेहड़ में एक दिवसीय कृषि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर की अध्यक्षता विधायक जवाहर ठाकुर ने की, जिसमें ग्राम पंचायत कथयारी, नगवाईं, झीड़ी, टकोली, कोटाधार और किगस के लगभग 350 महिला व पुरूष किसानों ने भाग लिया.

Agricultural awareness camp Palsehar
कृषि जागरूकता शिविर पलसेहड़

By

Published : Oct 28, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 10:46 AM IST

मंडी: द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगवाईं के पलसेहड़ में एक दिवसीय कृषि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर की अध्यक्षता विधायक जवाहर ठाकुर ने की. शिविर में ग्राम पंचायत कथयारी, नगवाईं, झीड़ी, टकोली, कोटाधार और किगस के लगभग 350 महिला व पुरूष किसानों ने भाग लिया, जिसमें कृषि औद्योगिक प्रबंध अभिकरण (आत्मा) और प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना से संबंधित किसानों को जागरूक किया गया.

द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी को साल 2022 तक दोगुना करने के लिए समर्पित प्रयास कर रहे हैं. इस मकसद से चलाए जा रहे कार्यक्रमों, किसान समर्थित पहलों एवं प्रयासों का एक मात्र लक्ष्य किसानों को खुशहाल बनाना है.

विधायक ने कहा कि किसान प्रदेश की जीवन रेखा हैं. हिमाचल में 80 प्रतिशत से ज्यादा आबादी खेतीबाड़ी पर निर्भर है. किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई हैं. किसानों के लिए फसल बीमा योजना व खाद, बीज इत्यादि पर अनुदान का प्रावधान किया गया है. द्रंग विधायक ने किसानों से सरकारी योजनाओं का ज्यादा-से-ज्यादा लाभ उठाने की अपील की.

जवाहर ठाकुर ने कहा कि द्रंग क्षेत्र में हिमाचल गृहिणी योजना के अंतर्गत महिलाओं को 10 हजार गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 16 नई पंचायतें बनने से विकास को एक नई दिशा मिलेगी. इस मौके पर उन्होंने किसानों को मटर के उन्नत किस्म के बीज के पैकेट भी वितरित किए.

Last Updated : Oct 28, 2020, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details