हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

8 दिन बाद भी नहीं लगा नाबालिग का सुराग, परिजनों ने SP से लगाई मदद की गुहार - सरकाघाट क्राइम न्यूज

25 सितंबर को लापता हुई नाबालिग लड़की का 8 ‌दिनों के बाद भी सुराग नहीं लग पाया है. इसके चलते परिजन परेशान हैं. उन्होंने एसपी से मदद की गुहार लगाई ह

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Oct 3, 2020, 8:08 AM IST

सरकाघाट: भदरोता इलाके से 25 सितंबर को लापता हुई नाबालिग लड़की का 8 ‌दिनों के बाद भी सुराग नहीं लग पाया है. इसके चलते परिजन परेशान हैं. उन्होंने एसपी से मदद की गुहार लगाई ह‌ै कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द तलाश किया जाए ताकि उसके साथ कोई अनहोनी न हो.

गुरुवार को जब एसपी मंडी शालिनी सरकाघाट थाने के निरीक्षण के लिए पहुंची थी. इस दौरान लड़की के माता-पिता ने एसपी से मदद की गुहार लगाई कि उनकी बेटी का करीब 8 दिनों से कोई पता नहीं है. उन्हें शक है कि कोई उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है.

इस पर एसपी मंडी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही उनकी बेटी को ढूंढ लेंगे. बता दें कि नाबालिग बेटी के पिता ने मामला दर्ज करवाया था कि उनकी बेटी की एक सहेली 23 सितंबर को उनके घर आई थी और 24 सितंबर को वह सहेली के साथ उसके घर चली गई.

जब वह 25 सितंबर को घर लौट रही थी तो पिता की उससे दिन में साढ़े 11 बजे बात हुई थी, लेकिन एक घंटे बाद जब उसे फोन किया गया तो उसका फोन बंद आया. उस दिन परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की मगर उसका कहीं पर भी पता नहीं चल पाया था.

पुलिस थाना सरकाघाट में मामला दर्ज करवाया गया था. मगर 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस के मुताबिक नाबालिग की तलाशा जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details