मंडी: मंडी पुलिस के पीओ सेल टीम ने 1984 में अपने साथी का मर्डर करने वाले अपराधी को दिल्ली से ढूंढ निकाला है. हत्या के आरोपी किशन देव को मंडी पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली की एक सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया है. मंडी जिला पुलिस अधिक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
36 साल बाद पकड़ा गया भगौड़ा अपराधी, दोस्त की हत्या का है आरोप - fugitive criminal caught in mandi
साथी का मर्डर करने के आरोप में फरार चल रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने 36 सालों बाद दिल्ली की एक सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर अगली कार्रवाई करेगी.
मंडी एसएचओ ठाकुर विनोद ने बताया कि पुलिस को 36 साल बाद हत्या के उद्धोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी दिल्ली की एक सब्जी मंडी में काम करता है. सूचना मिलने के बाद मंडी पुलिस के पीओ सेल ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया.
जानकारी के अनुसार आरोपी पर 1984 में मंडी शहर के एक होटल में अपने सहयोगी के मर्डर का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ. इसके बाद कोर्ट ने 1986 में आरोपी किशन देव को भगौड़ा घोषित कर दिया था. इसके बाद पुलिस लगातार आरोपी को ढूंढने की कोशिश में कर रही थी.