मंडी: हिमाचल प्रदेश में बनाए जा रहे सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट का काम लॉकडाउन के कारण रोक दिया गया है. पूरे प्रोजेक्ट में सबसे अहम और चुनौतीपूर्ण कार्य मंडी जिला में हो रहा है.
जिला में पंडोह बायपास टकोली प्रोजेक्ट में 10 टनलों का निर्माण किया जा रहा है, जिनकी कुल लंबाई 21 किमी है. इस कार्य को एफकॉन्स कंपनी कर रही है जो शाहपुरजी-पालनजी का हिस्सा है. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके सिंह बताते हैं कि राष्ट्रीय हित के इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य बीते दो सालों से दिन- रात चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन के कारण अब इसे बंद कर दिया गया है.
लॉकडाउन हटते ही प्रोजेक्ट के कार्य को तेज गति के साथ आगे बढ़ाया जाएगा. एफकॉन्स कंपनी के पास 1800 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिनमें अधिकतर स्थानीय और कुछ बाहरी राज्यों के शामिल हैं. लॉकडाउन के बाद बाहरी राज्यों के कर्मचारियों को भी यहीं पर रूकना पड़ा. इनकी संख्या 850 के करीब है, जिनमें 750 कर्मचारी और 90 इंजीनियर शामिल हैं.