हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साहसिक शिविर में आपदा प्रबंधन की बारीकियां सीख रहे युवा, पहाड़ियों और झीलों में दिया जा रहा प्रशिक्षण - साहसिक शिविर

रिवालसर में नेहरू युवा केंद्र मंडी के माध्यम से सात दिवसीय साहसिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. साहसिक शिविर का आयोजन भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से किया गया है.

adventure camp in Rivalsar

By

Published : Nov 20, 2019, 12:47 PM IST

मंडी: जिला मंडी के रिवालसर में नेहरू युवा केंद्र मंडी के माध्यम से सात दिवसीय साहसिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. साहसिक शिविर का आयोजन भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से किया गया है. इस शिविर में युवा रिवालसर की पहाड़ियों और झीलों में आपदा प्रबंधन की बारीकियां सीख रहे हैं.

नेहरू युवा केंद्र मंडी के समन्वयक रजत बर्णवाल ने बताया कि सात दिवसीय इस साहसिक शिविर में युवा कई गतिविधियों का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शिविर में मंडी, कुल्लू, बिलासुपर और सोलन जिलों से आए युवाओं को साहसिक गतिविधियों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की बारीकियां भी सिखाई जा रही हैं. इसके साथ दूसरी तरह की गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि युवा अपने भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर कर सकें. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने से युवाओं का ध्यान कुरीतियों से दूर रहता है.

वीडियो रिपोर्ट

शिविर के मुख्य प्रशिक्षक गुरदेव सिंह राणा ने बताया कि साहसिक गतिविधियों में युवाओं को पर्वतों पर रस्सियों के सहारे चढ़ना व उतरना, किसी को रेस्क्यू करना और रिवर क्रासिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों को सीखकर युवा आपदा के समय दूसरों के मददगार बन सकते हैं. वहीं, शिविर में आए युवा इस तरह की गतिविधियों को सीखकर उत्साहित नजर आ रहे हैं और इसमें बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड पर गंभीर आरोप, दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाए गैरहाजिर अभ्यर्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details