मंडी: मंडी के पड्डल मैदान में एक नवंबर से होने वाली सेना भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. भर्ती कार्यालय मंडी ने एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के पंजीकृत ई-मेल पते पर भेजे हैं.
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में बताई गई तारीख व समय के अनुसार भर्ती मैदान में समय पर पहुंचना होगा. यदि किसी उम्मीदवार का किसी कारण से एडमिट कार्ड प्रिंट नहीं हो रहा है, तो वह अपना ऑनलाइन आवेदन लेकर भर्ती कार्यालय मंडी में सम्पर्क कर सकता है.
मंडी भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल एम. राजाराजन ने कहा कि अभ्यर्थियों को 1 से 6 नवंबर के बीच जिला व तहसीलवार भर्ती के लिए बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में उम्मीदवारों ने सेना की भर्ती में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाया है.
इस बार भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 12013, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के लिए 921 और सिपाही फार्मा पद के लिए 700 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है.