मंडी: जिला मंडी में में लारजी बांध से गाद निकासी के लिए 17 नवंबर को बांध के खोले जाएंगे. बांध के गेट खोले जाने से ब्यास नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.
17 से 18 नवंबर तक खोले जाएंगे लारजी बांध के गेट, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
मंडी के लारजी बांध में गाद निकासी को लेकर 17 नवंबर को बांध के खोले जाएंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने किसी तरीके की दुर्घटना से बचने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.
बता दें कि लारजी बांध के गेट खोलने से ब्यास नदी में भारी जल स्तर बढ़ोतरी होगी. ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने बताया कि लारजी पन विद्युत परियोजना के बांध से गाद की निकासी के लिए 17 नवंबर को सुबह 6 बजे से 18 नवंबर को सुबह 6 बजे तक बांध के सभी गेट खोले जाएंगे.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने लोगों व पर्यटकों से अपील करते हुए कहा है कि ब्यास नदी में जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए नदी के किनारे न जाएं. श्रवण मांटा ने लारजी पन विद्युत परियोजना प्रबंधन को भी निर्देश दिए हैं कि वह इस दौरान लोगों और पर्यटकों को विभिन्न प्रचार माध्यमों द्वारा ब्यास नदी के समीप न जाने बारे जागरूक करें.