मंडी: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सदर उपमंडल प्रशासन ने शादी-ब्याह और अन्य समारोह के आयोजनों के संबंध में जारी दिशा निर्देशों को लेकर सख्ती बढ़ा दी है.
एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने कहा कि उपमंडल प्रशासन की टीमें शादी-विवाह या अन्य समारोह में सरकारी दिशा निर्देशों के पालन को लेकर औचक निरीक्षण कर रही हैं. निवेदिता नेगी ने कहा कि अवहेलना पर एक्शन लिया जा रहा है.
इसके अलावा बाजार-दुकानों में भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है. यदि किसी दुकान में कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना पाई गई तो उसे सील कर दिया जाएगा. दुकानों में मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल न रखने और हैंड सेनिटाइजर न रखा होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.