करसोग: जिला मंडी के करसोग उपमंडल में लोगों के स्वाथ्य की चिंता करते हुए प्रशासन ने सभी पंचायतों को कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. उपमंडल में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए प्रशासन ने प्रधानों और पंचायत सचिवों को बाहर से आने वाले लोगों की रोजाना सूची तैयार करने के आदेश जारी किए हैं, ताकि ऐसे लोग प्रशासन की निगरानी में रह सके.
बता दें कि संबंधित पंचायतों में आशा वर्कर्स संदिग्ध लोगों के होम क्वारंटाइन में होने पर नजर रखेगा. यह सिलसिला तब तक चलता रहेगा, जब तक कोरोना वायरस का अंदेशा पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता है. हालांकि करसोग में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है ताकि भविष्य में भी कोरोना संक्रमण के अंदेशे को समाप्त किया जा सके.
इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद भी अगर कोई नियमों की पालना नहीं करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. अब तक कई लापरवाह लोगों पर नियमों का डंडा चल चुका है. जिससे लोग भी अब नियमों की अच्छी तरह से पालना करने लगे हैं. प्रशासन के यह कदम जाहिर तौर पर कोरोना को हराने में सहायक सिद्ध होंगे.