मंडी: कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मंडी शहर में अब सब्जी मंडी सेरी मंच और इंदिरा मार्केट की छत पर सजेगी. सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक लोग यहां खरीदारी कर सकेंगे. यह व्यवस्था आज से चालू होगी.
जानकारी के मुताबिक गांधी चौक के पास स्थित सब्जी मंडी को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. जिलादंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने आदेश जारी किए हैं. ऋग्वेद ठाकुर ने बतया कि सब्जी मंडी में एक साथ अधिक दुकानें होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने में परेशानी हो रही थी.
लोगों की सुविधा के लिए सेरी मंच और इंदिरा मार्केट की छत पर सब्जी मंडी लगाने की व्यवस्था की गई है, ताकि खुली जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का ठीक तरीके से पालन किया जा सके. उन्होंने लोगों से अनावश्यक खरीदारी से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने का आग्रह किया.