हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सुंदरनगर कोर्ट में गणतंत्र दिवस पर समारोह का आयोजन, ADG ने फहराया तिरंगा

By

Published : Jan 26, 2020, 1:30 PM IST

एडीजे हंसराज ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा देश गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. देश का संविधान सभी धर्म के लोगों को साथ में जोड़कर रखता है. भारत के संविधान का सम्मान देश का सम्मान है.

ADJ hoisted tricolor in sundernagar court
एडीजे ने सुंदरनगर कोर्ट में तिरंगा फहराया

सुंदरनगर: 71वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को पूरे देश समेत सुंदरनगर भी तिरंगे के रंगसेसराबोर रहा. सुंदरनगर न्यायालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंसराज ने बतौर मुख्य के तौर पर शिरकत की. इस मौके पर न्यायधीश हंसराज ने तिरंगा फहराया. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला की छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया.

एडीजे हंसराज ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा देश गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. देश का संविधान सभी धर्म के लोगों को साथ में जोड़कर रखता है. भारत के संविधान का सम्मान देश का सम्मान है.

वहीं, सुंदरनगर बार एसोसिएशन के प्रधान पूर्ण सिंह सेन ने कहा कि यह हमारे लिए एक गर्व का विषय है कि सुंदरनगर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय स्थापना के बाद पहली बार 26 जनवरी को ध्वजारोहण किया जा रहा है. इस अवसर पर सुंदरनगर बार एसोसिएशन के उपप्रधान पंडित अरूण प्रकाश आर्य समेत अन्य पदाधिकारी, एडवोकेट्स और स्टाफ भी मौजूद रहे.

बता दें कि पिछले कई सालों से सुंदरनगर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की मांग की जा रही थी. इसे लेकर प्रदेश के उच्च न्यायालय की लिटिगेंट्स की समस्याओं और सुविधाओं के लिए हाल ही में सुंदरनगर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय स्थापित किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: कंगना को पद्मश्री अवॉर्ड की घोषणा, पैतृक गांव में खुशी की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details