हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अतिरिक्त उपायुक्त ने नेरचौक अस्पताल में संचालित ऑक्सीजन संयंत्र का किया निरीक्षण - हिमाचल प्रदेश न्यूज

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में क्रियाशील ऑक्सीजन संयंत्र का निरीक्षण किया. बता दें कि राज्य सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित बना रही है. इसके लिए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित कर आपूर्ति बढ़ाने और कोविड के मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में बिस्तर क्षमता बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं.

Additional Deputy Commissioner Jatin Lal, अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल
फोटो.

By

Published : May 12, 2021, 10:07 PM IST

मंडी:अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में क्रियाशील ऑक्सीजन संयंत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन कोविड मरीजों को संयंत्र से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की पूरी व्यवस्था जांची.

बता दें कि राज्य सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित बना रही है. इसके लिए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित कर आपूर्ति बढ़ाने और कोविड के मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में बिस्तर क्षमता बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं.

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जिला रेडक्रॉस सोसायटी मंडी की ओर से लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के संयुक्त निदेशक देवीचंद ठाकुर को गर्म व ठंडे पानी का 200 लीटर क्षमता वाला एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर भेंट किया.

कोरोना मरीजों को गर्म व ठंडे पानी की 24 घंटे सुविधा मिलती रहेगी

ये एक्वागार्ड कोविड वार्ड में स्थापित किया जाएगा, जिससे कोरोना मरीजों को गर्म व ठंडे पानी की 24 घंटे सुविधा मिलती रहेगी. इसके उपरांत उन्होंने भंगरोटू में निर्माणाधीन कोविड मेक शिफ्ट अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-आपदा में अवसर! निजी कंपनी बार-बार बदल रही रेमडेसिवर इंजेक्शन का रेट, कम मूल्य पर सप्लाई करने से किया मना

ABOUT THE AUTHOR

...view details