हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में खुला निरोग केंद्र, ADC मंडी ने किया शुभारंभ

एडीसी मंडी जतिन लाल ने मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में स्थापित निरोग केंद्र का शुभारंभ किया. एडीसी मंडी ने कहा कि निरोग केंद्र में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के तहत ब्लड शुगर परीक्षण, रक्तचाप परीक्षण इत्यादि और अन्य लैब परीक्षण की सुविधा होगी. इससे आरंभिक अवस्था में स्वास्थ्य समस्याओं पता लग जाएगा और समय पर उपयुक्त उपचार से बीमारियों से बचाव होगा.

nirog kendra open in mandi
nirog kendra open in mandi

By

Published : Jan 12, 2021, 8:46 PM IST

मंडीःमुख्यमंत्री निरोग योजना के तहत क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में निरोग केंद्र का शुभारंभ किया गया. एडीसी मंडी जतिन लाल ने मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में स्थापित निरोग केंद्र का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री निरोग योजना के तहत स्थापित इस निरोग केंद्र का मकसद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य जांच सुविधा देना है, जिससे आरंभिक अवस्था में ही स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में पता लग सके और जल्द निदान एवं चिकित्सा मिलने से लंबे समय तक रहने वाली बीमारियों से बचाव हो सके.

एडीसी मंडी ने कहा कि निरोग केंद्र में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के तहत ब्लड शुगर परीक्षण, रक्तचाप परीक्षण इत्यादि और अन्य लैब परीक्षण की सुविधा होगी. इससे आरंभिक अवस्था में स्वास्थ्य समस्याओं पता लग जाएगा और समय पर उपयुक्त उपचार से बीमारियों से बचाव होगा. उन्होंने कहा कि मंडीवासियों की बेहतर सेहत को समर्पित यह निरोग केंद्र 'स्वस्थ मंडी' के निर्माण में सहायक होगा.

वीडियो.

इस मौके सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने निरोग केंद्र के संचालन व यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धर्म सिंह ठाकुर, दिनेश ठाकुर, निरोग केंद्र प्रभारी डॉ पुनीत मल्होत्रा सहित अस्पताल प्रबंधन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-कोहरे के आगोश में लिपटा मंडी का मैदानी क्षेत्र, NH-21 पर विजिबिलिटी में आई कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details