सुंदरनगर: जंजैहली में वनरक्षक फिल्म की शूटिंग के बाद मुम्बई लौटते समय अभिनेता यशपाल शर्मा ने सुंदरनगर के जड़ोल में स्थित राजा होटल में पहाड़ी व्यंजनों का मजा लिया. इस दौरान होटल स्टाफ ने यशपाल शर्मा का स्वागत किया और उनके साथ फोटो भी खिचवाई.
अभिनेता यशपाल शर्मा वन रक्षक की शूटिंग कर लौटे मुम्बई, सुंदरनगर में चखा पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद - मेरा नाम करेगी रोशन
अभिनेता यशपाल शर्मा जंजैहली में हुई वन रक्षक फिल्म की शूटिंग के अनुभव भी सांझा किए और लोकेशन की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि सात साल पहले वो सुंदरनगर आए थे और पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद चखा था.
इस मौके पर उन्होंने जंजैहली में हुई वन रक्षक फिल्म की शूटिंग के अनुभव भी सांझा किए और लोकेशन की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि सात साल पहले वो सुंदरनगर आए थे और पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद चखा था. आज एक बार फिर पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिला है.
बता दें कि अभिनेता यशपाल शर्मा ने सुधीर मिश्रा की 2003 में बनी फिल्म हजारों ख्वाइशें ऐसी, लगान, गंगाजल, अब तक छप्पन, अपहरण, सिंह इज किंग, आरक्षण और राउडी राठौड़ और टीवी शो नीली छतरी वाले, मेरा नाम करेगी रोशन, रात होने को है जैसी कई सुपरहिट सीरियल्स और फिल्मों में दमदार किरदार अदा किए हैं.