हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में पत्नी संग छुट्टियां बिता रहे अभिनेता आयुष शर्मा, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो - Being strong

सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते अभिनेता आयुष शर्मा इन दिनों अपने घर मंडी आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर एक वीडियो भी साझा की है.

Actor Ayush Sharma spending holidays in Mandi
फाइल फोटो

By

Published : Jun 26, 2020, 2:13 PM IST

मंडी: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा लंबी छुट्टियों के लिए अपने घर मंडी पहुंचे है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया में अपना वीडियो शेयर करते हुए किया है. वीडियो में अभिनेता आयुष शर्मा कह रहे हैं कि मंडी में उनका नया घर है, लेकिन यहां पर उन्हें अच्छा जिम नहीं मिला.

वीडियो रिपोर्ट

अपनी वीडियो में अभिनेता आयुष शर्मा ने कहा कि जब भी वह ट्रेवल करते हैं तो वह अपने डेस्टिनेशन प्वाइंट में फिटनेस सेंटर का खास ख्याल रखते हैं. अपने वीडियो में आयुष ने बीइंग स्ट्रांग के इक्विपमेंट की तारीफ करते हुए कहा कि उनका ट्रांसफॉर्मेशन इनके बिना संभव न था. यही वजह है कि बीइंग स्ट्रांग ने मुम्बई से हिमाचल जिम इक्विपमेंट भेजे हैं.

बता दें कि सलमान खान की बहन अर्पिता और उनके बहनोई आयुष शर्मा हाल ही में मंडी शहर स्थित अपने घर पहुंचे हैं. इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें:कैबिनेट फैसले के बाद पीटीए-पैट-पैरा टीचर खुश, प्रदेश सरकार का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details