जोगिंदर नगर/मंडी: सिंगल-यूज प्लास्टिक बैन के बावजूद भी कई दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पाद धड़ल्ले से बेच रहे हैं. ऐसे दुकानदारों पर नकेल कसने के लिए अब जोगिंदर नगर नगर परिषद ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. बुधवार को जोगिंदर नगर नगर परिषद के अधिकारियों ने दुकानों का औचक निरीक्षण कर सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला.
नगर परिषद जोगिंदर नगर के जेई शशि भूषण ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वाले तीन दुकानदारों की दुकानों में छापेमारी की गई. जहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक से बने प्लास्टिक के गिलास और बैलून स्टिक्स बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों से सामान जब्त कर प्रति दुकान 1500 जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों दुकानदारों से 1500 जुर्माना वसूला गया है.