हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: सिंगल यूज प्लास्टिक से बना सामान बेचने पर दुकानदारों का सामान जब्त, लगाया जुर्माना - नगर परिषद जोगिंदर नगर हिंदी न्यूज़

बुधवार को जोगिंदर नगर परिषद के अधिकारियों ने दुकानों का औचक निरीक्षण कर सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला. नगर परिषद जोगिंदर नगर के जेई शशि भूषण ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वाले तीन दुकानदारों की दुकानों में छापेमारी की गई. जहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक से बने प्लास्टिक के गिलास और बैलून स्टिक्स बरामद हुई है.

single use plastic in Joginder Nagar
सिंगल यूज प्लास्टिक से बना सामान बेचने पर दुकानदारों का सामान जब्त

By

Published : Jan 11, 2023, 6:05 PM IST

जोगिंदर नगर/मंडी: सिंगल-यूज प्लास्टिक बैन के बावजूद भी कई दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पाद धड़ल्ले से बेच रहे हैं. ऐसे दुकानदारों पर नकेल कसने के लिए अब जोगिंदर नगर नगर परिषद ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. बुधवार को जोगिंदर नगर नगर परिषद के अधिकारियों ने दुकानों का औचक निरीक्षण कर सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला.

नगर परिषद जोगिंदर नगर के जेई शशि भूषण ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वाले तीन दुकानदारों की दुकानों में छापेमारी की गई. जहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक से बने प्लास्टिक के गिलास और बैलून स्टिक्स बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों से सामान जब्त कर प्रति दुकान 1500 जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों दुकानदारों से 1500 जुर्माना वसूला गया है.

सिंगल यूज प्लास्टिक से बना सामान बेचने पर दुकानदारों का सामान जब्त

नगर परिषद द्वारा जोगिंदर नगर व्यापार मंडल के साथ जल्द ही एक बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दुकानदारों को सिंगल प्लास्टिक यूज न करने बारे जागरूक किया जाएगा. शशि भूषण ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी चीजें अपनी दुकानों में बेचने के लिए ना रखें और ना ही उनका संग्रहण करें. उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रदेश सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है और अगर किसी की दुकान में सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी कोई वस्तु पाई जाती है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर में ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details