हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नानी का कातिल निकला सुंदरनगर में पकड़ा चोर, पुणे में हत्या के बाद से था फरार - Accused of stealing and murder arrested

सुंदरनगर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि युवक ने चोरी के साथ-साथ अपनी नानी की हत्या भी की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 29, 2019, 1:23 PM IST

मंडी: जिला के सुंदरनगर के वार्ड नंबर-11 में चोरी के आरोपी को पकड़ने के बाद एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है, पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक चोरी के साथ-साथ हत्या मामले में भी आरोपी है.

मिली जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर भारत भ्रमण पर निकल गया और उसने पुणे में अपनी नानी की हत्या कर दी. पुणे में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भी फरार हो गया.

घटना के बाद पुणे पुलिस ने आरोपी को मोस्ट वांटेड घोषित कर देश के सभी पुलिस थाना सहित हिमाचल पुलिस को सुचना दी. जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी. बता दें कि कुछ दिनों पहले बीएसएल थाना पुलिस ने आरोपी युवक को शिमला से हिरासत में लिया.

वहीं, आरोपी ओसम कुमार को सुंदरनगर की बीएसएल कॉलोनी पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की सूचना पर पुणे पुलिस भी सुंदरनगर पहुंची है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक को अपनी नानी की हत्या के मामले में जल्द ही पुणे पुलिस के हवाले किया जाएगा.

क्या था मामला?
बता दें कि बीते 31 अगस्त को ओसम कुमार ने एक कारोबारी के घर से 50 हजार रुपये के साथ दुकानदार की गाड़ी, एटीएम और मोबाइल चोरी किया था. इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के खाते से नेरचौक स्थित एक एटीएम सेंटर में जाकर 70 हजार रुपये निकाले थे.

पीड़ित ने पुलिस थाना बीएसएल कालौनी में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरु की. जिस समय आरोपी की लोकेशन शिमला में पाई गई. पुलिस ने लोकेशन को ट्रैक कर आरोपी को शिमला से पकड़ने में सफलता हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details