मंडी: मंगलवार को अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश हंसराज की अदालत ने भाभी के हत्यारे को 7 साल बाद आजीवन कारावास के साथ 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं आरोपी द्वारा जुर्माना अदा ना करने पर दोषी को 3 महीने के अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा काटनी पड़ेगी. बता दें कि हत्या का ये मामला साल 2014 का है.
12 फरवरी 2014 को आरोपी ने की थी भाभी की हत्या
जिला न्यायवादी कुलभूषण गौतम ने बताया कि 12 फरवरी 2014 को आरोपी आलम सिंह उर्फ अवतार सिंह ने अपने मकान के लिए पानी की पाइप दबाने के लिए बिजी हुई गेहूं को काट कर नाली खोद रहा था, तभी आलम सिंह की भाभी ने खेत को खोदने का कारण पूछा तो उसने अपने हाथ में ली हुई कस्सी पर उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज किया गया और छानबीन पूरी होने पर मामले का चालान अदालत में पेश किया गया.