घर में छिप कर व्यक्ति कर रहा था ऐसा काम, पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार - एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा
मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम(SIU) ने बल्ह में चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को 4.20 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
मंडी: जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम(SIU) ने बल्ह में चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को 4.20 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर हेड कांस्टेबल टेक चंद के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल कश्मीर सिंह, कांस्टेबल शंकर सिद्धार्थ, महिला कांस्टेबल प्रियंका व कांस्टेबल गिरधारी ने बल्ह के गांव कुम्मी में आरोपी गोल्डी 26 वर्ष के घर दबिश देकर उससे 4.20 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी से चिट्टे के साथ-साथ उसको तोलने वाली मशीन भी कब्जा में ली है.