मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पुलिस को नशे के खिलाफ कार्वाई में सफलता हाथ लगी है. दरअसल, जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर एक 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 59.89 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. वहीं मंडी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
59.89 ग्राम चिट्टा बरामद:जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम रविवार सुबह प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी. इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी. तभी अमृतसर से मनाली जा रही एक बोल्वो बस नंबर पीबी 01सी 9927 को चेकिंग के लिए रोका गया. जब बस में सवार 38 वर्षीय की जब तलाशी ली गई तो उसके बैग से 59.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.