मंडी: जिला मंडी के जोगिंदर नगर में शासन पावर प्रोजेक्ट में पेनस्टॉक की पाइप फटने से परियोजना के अंदर मौजूद मशीनरी में पानी भर जाने से विद्युत उत्पादन ठप हो गया है. बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष भी अप्रैल माह में पंजाब राज्य बिजली बोर्ड की विद्युत परियोजना में रिसाव से पावर प्रोजेक्ट को नुकसान हुआ है.
शासन परियोजना के एससी हरिश शर्मा ने बताया कि पंजाब बिजली बोर्ड की शासन परियोजना से 110 मेगावाट पंजाब राज्य को बिजली आपूर्ति होती है. वहीं, 66 मेगावाट हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड की बस्सी परियोजना से पालमपुर, हमीरपुर और जोगिंदर नगर को बिजली की आपूर्ति होती है.