मंडी: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मानसून के चलते बारिश का तांडव जारी है. कहीं, लैंडस्लाइड तो कहीं बाढ़ आफत बन रही है. वहीं, इस खराब मौसम के चलते प्रदेश में हादसों का सिलसिला भी बढ़ गया है. ताजा मामले में हिमाचल घूमने आए 63 वर्षीय बुजुर्ग पर्यटक की गोहर उपमंडल के जासन में डंगे से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान राजेश कुमार (63), पुत्र खुशी राम, निवासी अमृतसर के तौर पर हुई है. हादसे के बाद तुरंत मौके से बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गोहर में डंगे से गिरने से बुजुर्ग पर्यटक की मौत: मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नंबर की एक कार जासन के पास रूकी और राजेश कुमार शौच करने के लिए कार से बाहर निकले, लेकिन तभी अचानक डंगे पर उनका संतुलन बिगड़ गया. जिसके कारण बुजुर्ग पर्यटक राजेश कुमार डंगे से करीब 20 फीट नीचे जा गिरे. डंगे में लगे नुकीले पत्थरों से उन्हें काफी चोट लग गई जिससे बाद वह बेहोश हो गए. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पास लगते फायर ब्रिगेड विभाग और होमगार्ड के जवानों को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बजुर्ग पर्यटक का रेस्क्यू कर उन्हें सड़क पर पहुंचाया. बुजुर्ग की हल्की सांसें उस समय चल रही थी. वहीं, दूसरी गाड़ी से एक महिला डॉक्टर ने बाहर निकल कर घायल बुजुर्ग की मदद के लिए पूरे प्रयास किए. घायल को सिविल अस्पताल गोहर अग्निशमन विभाग की गाड़ी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.