हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Accident in Mandi: गोहर में डंगे से नीचे गिरने से पर्यटक की मौत, शौच करने गाड़ी से उतरा था बुजुर्ग - tourist Death in Mandi

मंडी जिले के गोहर में एक बुजुर्ग पर्यटक की डंगे से नीचे गिरने से मौत हो गई. बुजुर्ग शौच के लिए गाड़ी से नीचे उतरे थे की अचानक डंगे पर से संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गए और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. (Elderly tourist dies after falling from cliff in Mandi Himachal Pradesh)

Elderly tourist dies after falling from cliff in Mandi.
मंडी में डंगे से नीचे गिरने से बुजुर्ग पर्यटक की मौत.

By

Published : Jun 27, 2023, 11:30 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मानसून के चलते बारिश का तांडव जारी है. कहीं, लैंडस्लाइड तो कहीं बाढ़ आफत बन रही है. वहीं, इस खराब मौसम के चलते प्रदेश में हादसों का सिलसिला भी बढ़ गया है. ताजा मामले में हिमाचल घूमने आए 63 वर्षीय बुजुर्ग पर्यटक की गोहर उपमंडल के जासन में डंगे से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान राजेश कुमार (63), पुत्र खुशी राम, निवासी अमृतसर के तौर पर हुई है. हादसे के बाद तुरंत मौके से बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गोहर में डंगे से गिरने से बुजुर्ग पर्यटक की मौत: मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नंबर की एक कार जासन के पास रूकी और राजेश कुमार शौच करने के लिए कार से बाहर निकले, लेकिन तभी अचानक डंगे पर उनका संतुलन बिगड़ गया. जिसके कारण बुजुर्ग पर्यटक राजेश कुमार डंगे से करीब 20 फीट नीचे जा गिरे. डंगे में लगे नुकीले पत्थरों से उन्हें काफी चोट लग गई जिससे बाद वह बेहोश हो गए. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पास लगते फायर ब्रिगेड विभाग और होमगार्ड के जवानों को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बजुर्ग पर्यटक का रेस्क्यू कर उन्हें सड़क पर पहुंचाया. बुजुर्ग की हल्की सांसें उस समय चल रही थी. वहीं, दूसरी गाड़ी से एक महिला डॉक्टर ने बाहर निकल कर घायल बुजुर्ग की मदद के लिए पूरे प्रयास किए. घायल को सिविल अस्पताल गोहर अग्निशमन विभाग की गाड़ी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हिमाचल में 3 दिनों में बारिश से 9 लोगों की मौत: एएसपी मंडी सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस आगामी तफ्तीश कर रही है. गौरतलब है कि प्रदेश में भारी बारिश के बाद मिट्टी में फिसलन की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में डंगे या ढांक जैसी जगहों पर जाना खतरे से खाली नहीं है. हिमाचल प्रदेश में अब तक इस कहर बरपा रही बारिश में तीन दिनों में ही 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं.

ये भी पढे़ं:Mandi News: बाजार में घूमने निकला था 81 साल का बुजुर्ग, ब्यास नदी के किनारे मिला शव

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश: बारिश से 3 दिनों में 102 करोड़ का नुकसान, 9 लोगों की मौत, 14 घायल, आगामी 4 दिन फिर खराब रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details