सरकाघाट: जिला मंडी के सरकाघाट में एक सब इंस्पेक्टर ने एक व्यक्ति जो स्वयं को कर्नल कहते हैं. उन पर आरोप लगाया है कि जब उन्होंने उनकी गाड़ी का चालान काटा तो गुस्से में आकर कर्नल ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे उनके पांव में चोट आई है.
जिसके बाद में एसआई को मौके पर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर उसका उपचार किया गया. एसएमओ पन्ना लाल ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार अस्पताल में आए थे. जिनके पैर में चोट लगी थी और उनको उपचार दिया गया. एसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि स्वयं को कर्नल कहने वाले एक व्यक्ति ने सीएसडी कैंटीन के बाहर अपनी गाड़ी को खड़ा किया था और स्वयं कहीं चले गए थे.
इस पर सब इंस्पेक्टर ने उनकी गाड़ी का चालान काट दिया. जब कर्नल साहब बाहर आए तो यह देखकर हैरान रह गए और बहुत ही गुस्से में कहने लगे कि उनका चालान किसने किया. इस पर एसआई ने कि उनकी गाड़ी का चालान उन्होंने किया है क्योंकि गाड़ी गलत स्थान पर पार्क की गई थी.
इस पर दोनों में खूब बहसबाजी हुई. एसआई ने बताया कि बाद में गुस्से में कर्नल साहब ने अपने चालक को कहा कि वह गाड़ी को स्टार्ट करे. चालक ने गाड़ी स्टार्ट कर दी जिससे एसआई का पांव टायर के नीचे आ गया. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
उधर, एसएचओ सरकाघाट राजेश कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. डीएसपी चंद्रपाल ने कहा कि अगर गाड़ी गलत स्थान पर पार्क की गई थी तो उसका चालान होना जरूरी है.